आंचलिक खबरें
आँचलिक खबरें
गंगरेल बांध मे वाटर स्पोर्ट्स लोगो के लिए जोखिम भरा, बिना सुरक्षा व्यवस्था के बोट संचालन, समीप नहीं हैं पुलिस व्यवस्था
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024
Edit
गंगरेल बांध मे वाटर स्पोर्ट्स लोगो के लिए जोखिम भरा, बिना सुरक्षा व्यवस्था के बोट संचालन, समीप नहीं हैं पुलिस व्यवस्था
धमतरी
गंगरेल बांध मे जिला प्रशासन द्वारा बोट संचालन के लिए दिये ठेकेदारों द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के बोट संचालन किये जा रहे हैं जो अत्यधिक गहरे पानी मे आने वाले पर्यटको को ले जाते हैं पर अनहोनी घटना पर कोई सार्थक व्यवस्था नहीं हैं साथ हीं समीप पुलिस की व्यवस्था हैं.
आपको बता दे की संचालको द्वारा बोट संचालन मे भारी अनियमितता हैं जो आने वाले पर्यटको के हितो को नजरअंदाज कर जोखिम संचालन कर लोग के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वही उपस्थित लोगो ने कहा की जिला प्रशासन औऱ जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा स्थिति जाँच कर अनियमितता पर बड़ी कार्यवाही हो।
Previous article
Next article