प्रभारी प्रचार्य द्वारा मानसिक प्रताड़ित की शिकायत लेकर रायपुर की शासकीय जी एन एम की लगभग 50 छात्रा पैदल पहुंची नर्सिंग रजिस्ट्रार औऱ अपर कलेक्टर के पास पर नहीं सुने अधिकारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रभारी प्रचार्य द्वारा मानसिक प्रताड़ित की शिकायत लेकर रायपुर की शासकीय जी एन एम की लगभग 50 छात्रा पैदल पहुंची नर्सिंग रजिस्ट्रार औऱ अपर कलेक्टर के पास पर नहीं सुने अधिकारी

 प्रभारी प्रचार्य द्वारा मानसिक प्रताड़ित की शिकायत लेकर रायपुर की शासकीय जी एन एम की लगभग 50 छात्रा पैदल पहुंची नर्सिंग रजिस्ट्रार औऱ अपर कलेक्टर के पास पर नहीं सुने अधिकारी



रायपुर
महिला उत्पीड़न की शिकायत पर तुरंत जाँच औऱ कार्यवाही की बात शासन द्वारा करते आये पर उन्ही बातो को शासकीय कार्यालयों मे उच्च पद मे पदस्थ अधिकारीयों द्वारा धुत कर नहीं सुनते।
यह बात शासकीय जी एन एम मे अध्यन्नरत 50 छात्रों पर गुजरी जो अधिकारीयों द्वारा नहीं सुने, आखिर क्या की प्रभारी प्रचार्य की औऱ उची पहुंच रही जो नर्सिंग रजिस्ट्रार औऱ रायपुर अपर कलेक्टर द्वारा उलटे सभी छात्रों को प्रभारी प्रचार्य केश अवस्थी से माफ़ी मांगने के लिए कहा।
क्या हैं मामला
शासकीय जी एन एम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र टिकरापारा मे अध्ययनरत छात्रा रायपुर अपर कलेक्टर के पास पहुंची थी औऱ सभी छात्र कार्यालय के सामने बैठी थी औऱ बताया की ज़ब से पढ़ाई कर रहे हैं तब से प्रशिक्षण केन्द्र मे पदस्थ प्रभारी प्रचार्य केश अवस्थी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जा रहे हैं



 जिसकी शिकायत लेकर सुबह से नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र टिकरापारा से पैदल चलकर लगभग 50 छात्राओं ने जिला मुख्यालय के कार्यालयों मे घूमे औऱ प्रभारी प्रचार्य केश अवस्थी द्वारा सभी छात्रों पर क्रूरतापुर्वक मानसिक रूप से टार्चर करने की शिकायत लेकर पहुँचे औऱ उक्त प्रचार्य को हटाए तुरंत जाने की बात अधिकारियो को कहे पर , अधिकारियो द्वारा नहीं सुने इस सम्बन्ध मे पालको मे भी भारी रोष दिखा जो दूरदराज से पालक आये हुए थे।
आवेदन मे क्या था शिकायत




इस सम्बन्ध मे पीड़ित छात्रों द्वारा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छग शासन को भी फोन से अपनी पीड़ा रखी हैं।
अपडेट खबर 
 मिली जानकारी अनुसार  मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा तुरंत पहल करते हुए योगेश अग्रवाल कलेक्टर परिसर पहुँचे औऱ छात्रों से मिला औऱ अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई से इस सम्बन्ध मे बात कर छात्रों की शिकायत पर कार्यवाही करने की बात कही साथ हीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी जानकारी मिलते हीं टिकरापारा नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र पहुँचे, वही अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई औऱ योगेश अग्रवाल भी नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर छात्रों से मुलाक़ात कर जल्द संज्ञान मे ले कार्यवाहीं करने की बात कही औऱ नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षक किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads