गरियाबंद जिले से रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी, कार्यवाही करने मे जिम्मेदार अधिकारी उदासीनता, मिलीभगत की आशंका, - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद जिले से रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी, कार्यवाही करने मे जिम्मेदार अधिकारी उदासीनता, मिलीभगत की आशंका,

 गरियाबंद जिले से रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी, कार्यवाही करने मे जिम्मेदार अधिकारी उदासीनता, मिलीभगत की आशंका




गरियाबंद 

गरियाबंद से अवैध, ओवर लोडिंग औऱ बिना ढ़के रेत परिवहन लगातार जारी जिले के प्रशानिक अधिकारी निष्क्रिय, नहीं कर रहे कार्यवाही, खुलेआम दिन को कर रहे अवैध खनन व परिवहन, यह अधिकारीयों की मिलीभगत की ओर इशारा करता है जो प्रशासन के खजाने मे दोनों मिलकर लुटा जा रहा हैं।



मिली जानकारी अनुसार आपको यह भी बता दे कि कुछ दिन पहले खनिज विभाग के कर्मचारियों द्वारा रात को बिना सुरक्षा के रेत घाट मे जाकर कार्यवाही करने की खबरें आये थे साथ हीं उनपर प्राण घातक हमले की खबरें आई पर, औऱ स्थानीय थाना मे इस संबंध मे शिकायत हुआ औऱ कुछ लोगो का नाम जद  भी हुआ, पर अधिकारीयों द्वारा रेत से भरे हुए हाइवा निकासी स्थल मुख्य सड़क औऱ राजिम के मुख्य चौराहे मे जाकर कार्यवाही न कर जोखिम भरे रेत घाट मे कर्मचारियों को खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा भेजा जाना वह भी बिना पुलिस व राजस्व विभाग के सहयोग से यह भी सोचनीय हैं...??पर अभी भी अवैध परिवहन करने वाले को भय नहीं औऱ साथ हीं रुके नहीं जो सड़को मे इस तरह लगातार जारी हैं।अब इसे क्या कहा जाय, कार्यवाही या मिलीभगत।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads