*कौन्दकेरा के 17 विद्यार्थियों को मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार एवं बोर्ड कक्षा में दस अंक बोनस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कौन्दकेरा के 17 विद्यार्थियों को मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार एवं बोर्ड कक्षा में दस अंक बोनस*

 *कौन्दकेरा के 17 विद्यार्थियों को मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार एवं बोर्ड कक्षा में दस अंक बोनस*



फिंगेश्वर-

ग्राम कौन्दकेरा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री पं.मिलउदास कोसरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा दसवीं से प्रतिभावान विद्यार्थी द्रोणसाहू लोचनसाहू पोखराज साहू मिथलेश सूर्यवंशी ऐश्वर्यसाहू कालेश्वर साहू खोमेशसाहू एवं बारहवीं से चंदन जगने शैलेंद्रसाहू रोशनसाहू हेमराज साहू नोमेन्द्रसाहू खुशबूसाहू हेमासाहू यामिनीमंडल सुशीलासाहू कविता साहू।ये सभी विद्यार्थी राज्यपाल से सम्मानित होंगे और वर्तमान वर्ष कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक मंडल द्वारा 10 अंक बोनस प्रदान किये जाएंगे ये सभी विद्यार्थी स्काउटगाइड के कठिनतम राज्यपाल परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं



विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाने में एडवांस स्काउट मास्टर, व्याख्याता दुष्यंतकुमार वर्मा की महती भूमिका रही है विद्यालयीन सत्र के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी स्काउट गाइड एवं चित्रकला की कक्षा संचालित करते हैं साथ ही  व्याख्याता अंजूडेकर रेंजर शिक्षिका हैं एवं व्यायाम शिक्षक हरिश्चंद्र निषाद का भी योगदान रहा है यह सभी प्रशिक्षित विद्यार्थी स्काउट गाइड के नियम प्रतिज्ञा रस्सीबंधन गांठ फाँस दिशाज्ञान प्राथमिक उपचार वनविद्या हाइक सिटी और हाथ के संकेत अनुमान लगाना बीपी सिक्स पायनियरींग ध्वज शिष्टाचार और मार्चपास आदि गतिविधियों में कुशलता हासिल किए हैं

भारत स्काउट गाइड (छग)राज्य मुख्यालय के तत्वाधान में राज्यमुख्य आयुक्त सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्यसचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में राज्यस्तरीय स्काउटगाइड राज्यपाल परीक्षा का आयोजन राज्यप्रशिक्षण केंद्र झांकी जिला रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें सेनानी विद्यालय कौन्दकेरा विकासखंड फिंगेश्वर से 17 विद्यार्थियों ने भाग लिए थे इन सभी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित किए है

*परीक्षा के लिए विशेष कार्य* 

राज्यपाल स्काउट गाइड परीक्षा दिलाने हेतु विद्यार्थी प्रवेश दीक्षा प्रथम द्वितीय तृतीय सोपान पाठ्यक्रम पूर्णकर शारीरिक मापदंड की प्रक्रिया से गुजरकर बारह लागबुक तैयार करते हैं लगभग बाईस महीने में विभिन्न कोर्स पूर्ण होने पश्चात स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार की कठिन परीक्षा दिलाते हैं

 *करते है सेवा कार्य* 

ये विद्यार्थी विद्यालय और समाज में सेवाकार्य करते हैं जैसे सामाजिक सर्वेक्षण प्राथमिक चिकित्सा हाथ धुलाई और स्वच्छता कार्य और वृक्षारोपण आदि कार्यों से जनमानस को प्रेरित करते रहते हैं 

समय-समय पर भारत स्काउट गाइड जिला सचिव रोमनसाहू स्काउट डीओसी आशीष साहू गाइड डीओसी सीमासाहू और स्काउटगाइड मीडिया प्रभारी पूरणलाल साहू प्राचार्य बिजली स्कूल का मार्गदर्शन मिलता रहता है

विद्यार्थियों के राज्यपाल पुरस्कार में चयन होने और मा.शि.मं.बोर्ड कक्षा में 10 अंक बोनस मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी रमेशनिषाद और विकासखंड शिक्षाअधिकारी रामेंद्रकुमार जोशी ने शुभकामनाएं प्रेषित किये है फिंगेश्वर बीआरसीसी टिकेंद्रयदु संकुल समन्वयक डागेश्वर ध्रुव और प्राचार्य एमआर रात्रे एवं पूर्व प्रधानपाठक सेवानिवृत्त मुन्नालाल देवदास राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ने बच्चों एवं प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दिए ग्राम कौन्दकेरा के सरपंच गणेश डहरिया उपसरपंच संतोष साहू विष्णु टंडन  सोमप्रकाश साहू अरविंदचौहान हेमूसाहू मकसूदन साहू मनोजसेन किरणटण्डन आदि ग्रामवासियों ने होनहार बच्चों को बधाई दिए।विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads