*शिक्षक संघ ने कर्मवीर के प्रोफेसर पद पर चयन को बताया युवाओं का प्रेरणास्रोत...!* -
*शिक्षक संघ ने कर्मवीर के प्रोफेसर पद पर चयन को बताया युवाओं का प्रेरणास्रोत...!*
-
आरंग....
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री, शिक्षाविद एवं प्रदेश के प्रख्यात योग प्रशिक्षक माननीय श्री टेसूलाल धुरंधर के सुपुत्र कर्मवीर धुरंधर (गौरव) का उच्च शिक्षा हेतु प्रतिष्ठित संस्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) के पद पर चयन होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने उनके इस उपलब्धि को प्रदेश के युवा पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी बताते हुए धुरंधर परिवार को शुभकामना संदेश प्रेषित की है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि कर्मवीर धुरंधर बाल्यकाल से ही मेधावी रहे है। वर्तमान में कर्मवीर धुरंधर छत्तीसगढ़ शासन के वित्तमंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला मुख्यालय में पिछले दो वर्षों से मोक्ष आईंएएस कोचिंग सेंटर का सफल संचालन विशेष तौर पर ग्रामीण परिवेश के जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन कर रहे है। इसी दौरान स्वयं भी अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि कर्मवीर धुरंधर ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी/एनईटी द्वारा आयोजित होने वाली नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु एप्लाई किया और चयनित हो गए।
कर्मवीर धुरंधर के देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु चयनित होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, संभागीय अध्यक्ष रायपुर रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष रायपुर सुनील नायक, पूर्व प्रांताध्यक्ष द्वय दानी राम वर्मा एवं सुधीर गौतम, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष द्वय पी.आर. वोहरा एवं दिलीप केसरवानी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष सीताराम यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनूपनाथ योगी, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, धरसीवां विकास खंड अध्यक्ष अवधराम वर्मा, ओ.पी.मिश्रा, गिरधर लाल साहू राजेंद्र साहू ज्ञानेश्वर वर्मा, रेखराम ध्रुव सहित संघ के पालक प्रतिनिधि डॉ. टोपलाल वर्मा, गोपाल यादव आदि ने कर्मवीर धुरंधर के इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश प्रेषित की है।