अभनपुर में साक्षरता की अलख जगाने घर-घर सर्वे कर रहे शिक्षक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर में साक्षरता की अलख जगाने घर-घर सर्वे कर रहे शिक्षक

 अभनपुर में साक्षरता की अलख जगाने घर-घर सर्वे कर रहे शिक्षक



अभनपुर 

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला रायपुर के मार्गदर्शन में विकासखंड अभनपुर के ग्राम पंचायतों  में  असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए आवश्यक बैठक आयोजित की गई भारत सरकार द्वारा निर्मित उल्लास एप के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से  असाक्षर, स्वयं सेवी शिक्षक, सर्वेयर के पंजीयन व सर्वे कार्य की विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी गई उल्लास केंद्र की स्थापना कर और असाक्षरों को सिखाने व परीक्षा केंद्र के रूप में उपयोग किया जाना है साथ ही साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु मिशन मोड में कार्य करने तथा शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके साथ ही पूरे विकासखंड में सर्वे का कार्य ज़ोरशोर से शुरू हो गया है विकासखंड नोडल अधिकारी हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि पढ़िए कहीं भी कभी भी की थीम पर कार्य किया जाना है इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन तथा महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जानी है  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जिलों में 15 दिन के भीतर उल्लास मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का सर्वे  कार्य किए जा रहे है 

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की अनुशंसानुसार नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्यक्रम को ULLAS  (Understanding of Lifelong Learning for All in Society) के नाम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के पाँच प्रमुख घटक हैं- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, जीवन कौशल (वित्तीय, डिजिटल, कानूनी, मतदान साक्षरता इत्यादि), व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा (समतुल्यता कार्यक्रम) और सतत् शिक्षा। यह कार्यक्रम 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों के लिए है। यह कार्यक्रम 2027 तक संचालित किया जाना है। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। उल्लास केन्द्र के लिए स्कूल भवन का उपयोग किया जाए। 23 फरवरी 2024 को मोबाइल एप्प संबंधी व 26-28 फरवरी 2024 को जिले के अधिकारियों को भारत सरकार के एनआईसी और एनसीईआरटी द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। उल्लास हेतु जिले में वातावरण निर्माण सतत् रूप से किया जाए। ज़िला नोडल अधिकारी रायपुर कामिनी बावनकर के निर्देशानुसार अभनपुर के समस्त संकुल समन्वयक ,प्रधानपाठक शिक्षक एवं स्वयंसेवी शिक्षक इस जन अभियान को सफल बनाने में जुट गये है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads