आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
पारागांव संकुल में न्योता भोजन की धूम
गुरुवार, 14 मार्च 2024
Edit
पारागांव संकुल में न्योता भोजन की धूम
आरंग
पारागांव संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला राटाकाट में शिक्षक फागुरान देवांगन ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया, वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पारागांव में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा तथा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पारागांव में शिक्षिका सरिता वर्मा ने अपने जन्म दिवस पर एवं शासकीय प्राथमिक शाला पारागांव में शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने श्रीमद् भागवत महापुराण आयोजन के उपलक्ष्य पर न्योता भोजन का आयोजन किया ज्ञात हो कि बच्चों को शासकीय योजना अंतर्गत मध्यान भोजन तो मिलता ही है पर न्योता भोजन में पूरक पोषण आहार पूड़ी खीर फल बिस्कुट आदि ने बच्चों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। जानकारी संकुल समन्वयक अमित अग्रवाल ने दी।
Previous article
Next article