प्राचार्य ने अपने जन्मदिवस पर किया न्यौता भोज का आयोजन
प्राचार्य ने अपने जन्मदिवस पर किया न्यौता भोज का आयोजन
अभनपुर
स्वामी आत्मानंद अभनपुर के प्राचार्य टी.श्रीलाल नायर ने अपने जन्मदिन के उत्सव के अवसर पर अपने विद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के अभिनव पहल न्यौता भोज का आयोजन किया जिसके अंतर्गत बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक स्टाफ़ को भोजन में आमंत्रित किया एवं स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लेने का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अभनपुर राजेंद्र कुमार पांडेय की उपस्थिति रही स्वादिष्ट भोजन में हलवा ,पूरी,मिठाई ,पापड़ एवं दाल चावल एवं फल को शामिल किया गया था पूरे विद्यालय परिवार ने प्राचार्य के इस पहल की सराहना करते हुए जन्मदिन की अनेकों बधाई प्रेषित किए है इस आयोजन में व्याख्याता मनीषा देबनाथ,सुमन सिंह ,सुखदेव राम साहू ,अनन्या सेन ,जया सिंह,लोकेश्वर साहू समेत समस्त सेजेस स्टाफ़ उपस्थित रहे ।