*मुख्य मंच में बुधवार को रंग झांझर सुनील तिवारी की होगी खास प्रस्तुति*
*मुख्य मंच में बुधवार को रंग झांझर सुनील तिवारी की होगी खास प्रस्तुति*
सुनील तिवारी
राजिम
राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच में बुधवार 6 मार्च को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक सुनील तिवारी लोककला मंच रंग झांझर रायपुर की प्रस्तुति होगी। अन्य कार्यक्रमों में बिलासपुर लोकमंच फूल भंवरा के चंदन यादव और रायपुर के लोक गायन सुश्री अंजना दास रायपुर की प्रस्तुति होगी।
इसी तरह स्थानीय मंच पर सुबह 11 बजे से 5 बजे कार्यक्रम होंगे। जिसमें लोकनृत्य दल उमेश निर्मलकर गरियाबंद, जसगीत जयलाल परगनिहा बहेराबुड़ा गरियाबंद, मानस भजन प्रशांत मनिकपुरी कठौली, सनातन भजन किस्मत भारती बरभांठा, भरथरी ईशारानी ध्रव कुसुमबुड़ा, फागगीत जगन्नाथ पटेल राजिम, लोकमंच गौकरण मानिकपुरी फुलझर, जस झांकी पुरूषोत्तम बंजारा पंडरीपानी, पंडवानी कुंती गंधर्व बेमेतरा, भजन संध्या खेमचंद यादव लोहरसी, रामायण संतोष सोनकर चौबेबांधा, नाचा पार्टी चैतू राम छुईहा की प्रस्तुति होगी।