*उल्लास केंद्र में अब शिक्षार्थी जानेंगे मतदान का महत्व* *उल्लास के प्रवेशिका निर्माण हेतु जुटे विशेषज्ञ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*उल्लास केंद्र में अब शिक्षार्थी जानेंगे मतदान का महत्व* *उल्लास के प्रवेशिका निर्माण हेतु जुटे विशेषज्ञ*

 *उल्लास केंद्र में अब शिक्षार्थी जानेंगे मतदान का महत्व*



*उल्लास के प्रवेशिका निर्माण हेतु जुटे विशेषज्ञ*

*हर असाक्षर शिक्षार्थी के पास होगा अब उल्लास*

रायपुर

 दिनांक 29 मार्च 2024 | राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद  तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उल्लास प्रवेशिका एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के लिए छत्तीसगढ़ के सन्दर्भ में विकसित किए जाने हेतु तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन  एससीईआरटी शंकर  नगर रायपुर में किया गया | 

          इस आयोजन में प्रतिभागी के रूप में प्राथमिक शाला से लेकर विश्वविद्यालय , एससीईआरटी,शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ,डाइट के शिक्षा एवं साक्षरता के विशेषज्ञ व्यक्तियों सहित सम्मिलित हुए | 

            नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में “ सबके लिए शिक्षा ” का प्रावधान किया गया है | इसी क्रम में ऐसे व्यक्ति जो किसी भी कारण से अक्षर व संख्या ज्ञान से वंचित रह गए है , उनको साक्षर करने के लिए उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का सञ्चालन किया जा रहा है | उनके लिए पाठ्यपुस्तक के रूप में छत्तीसगढ़ के सन्दर्भ को ध्यान में रखते हुए परिवार व पड़ोस,बातचीत,हमारा रहन-सहन,हमारे आसपास ,खानपान और सेहत , मतदान तथा क़ानूनी जानकारी आदि विषयों पर प्रवेशिका का निर्माण किया जा रहा है | 

       चिन्हांकित ग्राम पंचायतों के उल्लास केंद्र में प्रवेशिका के माध्यम से शिक्षार्थी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान सहित दैनिक एवं व्यवहारिक जीवन में आने वाली शिक्षा सम्बन्धी मूलभूत जानकारी पा सकेंगे | इसके अलावा उनको बैंक एवं सायबर सुरक्षा की भी जानकारी प्रदान किया जाएगा | 

       प्रौढ़ शिक्षार्थियों को नियमित रूप से उल्लास केंद्र में आने व ठहराव सुनिश्चित करने के लिए प्रवेशिका व मार्गदर्शिका में रोचक व आकर्षक गतिविधियों को सम्मिलित किया जा रहा है | ताकि रुचिपूर्ण तरीके से स्वयंसेवी शिक्षक शिक्षार्थियों में पाठ्यवस्तु की समझ को विकसित कर सकें |

           एससीईआरटी एसएलएमए के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त संचालक जेपी रथ द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया | उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि उल्लास को जन अभियान कैसे बनाए , इस दिशा में कार्य करना होगा | प्रवेशिका व मार्गदर्शिका निर्माण के समय ध्यान रखे कि पाठ्य सामग्री उल्लास के शिक्षार्थियों के अनुरूप हो क्योकि जो हमारा लक्षित समूह है वह समृध्द है लेकिन अक्षरों के ज्ञान से कमजोर है | कार्यक्रम का सञ्चालन एससीएल प्रभारी डेकेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया |

         कार्यशाला में एसएलएमए के अस्सिसेंट डायरेक्टर व नोडल अधिकारी उल्लास प्रशांत कुमार पाण्डेय के द्वारा प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के पूर्व में संचालित साक्षरता कार्यक्रम सहित उल्लास कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया | एससीएल के प्रकोष्ठ प्रभारी डेकेश्वर प्रसाद वर्मा के द्वारा उल्लास कार्यक्रम के अकादमिक पहलुओं पर जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि उल्लास केन्द्रों में शिक्षार्थियों की नियमित उपस्थिति व ठहराव को सुनिश्चित करते हुए केंद्र में आकर्षक व रोचक गतिविधियों का सञ्चालन किया जाए | एससीईआरटी के सहायक प्राध्यापक सुशील राठौर के द्वारा प्रवेशिका व मार्गदर्शिका निर्माण के तकनीकी पहलुओं के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान किया | रूम टू रीड के प्रोग्राम आफिसर प्रदीप सिंह के द्वारा बाल मनोविज्ञान व प्रौढ़ मनोविज्ञान के मध्य अंतर को समझाया गया | कालेज की सहायक प्राध्यापक धारा यादव के द्वारा उल्लास केंद्र के सुव्यवस्थित सञ्चालन की जानकारी दी गई |  प्रतिभागियों को इकाईवार सात समूहों में विभाजित कर प्रवेशिका निर्माण का कार्य दिया गया | जिसे सभी समूहों के द्वारा गतिविधि आधारित प्रस्तुतीकरण किया गया |  

       समूहों में परिवार व पड़ोस विषय पर लोकेश कुमार वर्मा , बातचीत पर भावना बैरागी ,हमारा रहन-सहन प्रीति देशपांडे , बबीता गिरी हमारे आसपास सुमन साहू व विजय सिंह , मतदान पर चंचल देवांगन  तथा क़ानूनी जानकारी पर सहायक प्राध्यापक अमितेश सिंह , खानपान और सेहत पर अंकिता तिवारी , राजेश चंद्रवंशी व दुर्गा सिन्हा द्वारा रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया |

इस कार्यशाला में एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक जे पी रथ उल्लास कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय राज्य साक्षरता केंद्र के प्रकोष्ठ प्रभारी डेकेश्वर प्रसाद वर्मा राज्य साक्षरता केंद्र की सलाहकार समिति के सदस्य श्री नर्मदा मिश्रा सुशील राठौर हेमंत साव प्रीती देशपांडे पुष्पा चंद्रा डॉ जयभारती चंद्राकर सहित विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads