अभनपुर में बेटा-बहु एवं सास-ससुर ने एक साथ दिलाया उल्लास परीक्षा
अभनपुर में बेटा-बहु एवं सास-ससुर ने एक साथ दिलाया उल्लास परीक्षा
अभनपुर
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर विश्वदीप के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड अभनपुर के चिन्हांकित 56 परीक्षा केन्द्रों में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे परीक्षार्थियों में भारी उत्साह दिखाई दिया की सीखने और लिखने पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती अनेक रिस्तेदारों ने एक साथ बैठकर परीक्षा दिलाया जैसे की शासकीय प्राथमिक शाला केंद्री में एक ऐसा परिवार जिनके मुखिया जनक उईके और उनकी पत्नी मीना उईके तथा उनका बेटा देवेंद्र उईके जबकि उनकी बहुएँ चाँदनी उईके ,शोभा उईके एवं भाभी सामरीन उईके और साथ में चची बीना उईके कुल एक ही परिवार के सात लोगो ने एक साथ परीक्षा दिलाये वही प्राथमिक शाला हसदा 2 में पति पत्नी दीपक साहू एवम उनकी मालती साहू ने ऐसे ही आमनेर में खिलावन कोशले और उनकी पत्नी चमेली कोशले ,शासकीय प्राथमिक शाला दादारझोरी में पति -पत्नी भोजराम यादव और दुलेश्वरी यादव तथा सास ठगिया बाई और उनकी बहू सेवती साहू ने परीक्षा केंद्र सिवनी में पति-पत्नी(मनोहर मारकंडे व नीरा मारकंडे) ने ,सारखी में यादराम साहू पत्नी चंपा साहू ने एक साथ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम -मूल्यांकन परीक्षा दिलाई ऐसे ही पूरे ब्लॉक से हज़ारों की संख्या में लोगो ने इस अभियान में भाग किया ।विकासखंड अभनपुर के नोडल अधिकारी हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि विकासखंड के चिन्हांकित शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया था मूल्यांकन केन्द्रों में मूल्यांकन का समय प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था , जिसमें परीक्षार्थियों के द्वारा अपने सुविधाजनक समयानुसार आकर उल्लासपूर्वक मूल्यांकन परीक्षा दिलाया गया | निरीक्षण दल को निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों में परीक्षार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला साथ ही स्वयंसेवी शिक्षकों व शाला के शिक्षक भी उत्साहपूर्वक परीक्षा को संपन्न कराते दिखे | उल्लेखनीय है कि स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा घर घर जाकर सभी शिक्षार्थियों को शिक्षार्थी पर्ची देकर केंद्र तक आने का निमंत्रण दिया गया था | निरीक्षण दल में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण उल्लास कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय, डेकेश्वर वर्मा एससीईआरटी सेल प्रभारी, डॉ. कामिनी बावनकर डीपीओ रायपुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू,राजेश साहू ऐबीईओ अभनपुर ,पवन गुरूपंच अभनपुर ,हेमन्त कुमार साहू नोडल अधिकारी अभनपुर ,लोकेश कुमार वर्मा नोडल अधि. धरसीवा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर की टीम एवं विकासखंड अभनपुर ke संकुल समन्वयकों की टीम के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।