निकम्मी औलाद मकान टेक्स के लिए कर दी बुजुर्ग पिता की हत्या,अब जेल की सलाखों में पहुचे भाई बहिन
निकम्मी औलाद मकान टेक्स के लिए कर दी बुजुर्ग पिता की हत्या,अब जेल की सलाखों में पहुचे भाई बहिन
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
विधानसभा पुलिस ने ऐंसे निकम्मे भाई बहिन को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने मकान टेक्स चुकाने में असमर्थता जाहिर करने पर अपने ही बुजुर्ग पिता को मौत के घांट उतार दिया था।
जानकारी के मुताबिक मृतक रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी बंजरपारा वार्ड नबर 08 सड्डू के मकान का टेक्स अस्सी हजार रुपये आया था जिसे चुकाने मृतक के पुत्र पुत्री बुजुर्ग पिता पर दबाब डाल रहे थे मृतक की पत्नी प्रार्थिया कुमारी विश्वकर्मा ने थाना विधानसभा पुलिस को बताया कि मकान टेक्स पटाने के नाम पर बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों मिलकर अपने पिता राम कुमार विश्वकर्मा से विवाद झगडा किये थे ओर 18 मार्च दिन सोमवार को बेटी रानू सुबह 7:00 बजे पास में काम में करने चली गयी थी करीबन 8:00 बजे पानी भर रही थी उसी समय राम कुमार विश्वकर्मा लकडी लेने जाने घर से निकले तभी बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली दोनो अपने कमरे से बाहर निकले और दोनो मिलकर अपने बुजुर्ग पिता से बोले तुम मकान टेक्स जो 80,000/- रूपये आया है उसे नहीं पटा रहे हो उपर से रानू को अपने साथ घर मे रखे हो तुम्ही टेक्स को पटाओगे तब मृतक राम कुमार विश्वकर्मा ने उन्हे बोला कि की बेटा मै कहां से 80,000/ रूपये पटाउगां बुड्डा आदमी हूं काम धाम भी नही करता हूं इतने में बेटी पूजा विश्वकर्मा आई और बोली तुम टेक्स कैसे नही पटाओगे यह कहते हुए उसने बुजुर्ग पिता के दोनो हाथ को पकड लिया तथा सुरेश विश्वकर्मा ने हत्या करने के लिये लात एवं हाथ मुक्का से उसके गुप्तांग व पेट मे मारा जिससे अंदरूनी चोट आने से वहीं सीसी सड़क में गिरकर पिता की मृत्यु हो गयी
मृतक की पत्नी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 18.03.2024 की घटना के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
पुलिस ने इन निकम्मी औलादों के खिलाफ अपराध क्रमांक - 159/2024 धारा:- 302, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी
बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर (छ.ग.)
02.पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा पिता राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी- बंजरपारा वार्ड नंबर 08 सड्डू थाना विधानसभा रायपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।