खीर ,पूड़ी व जलेबी पाकर छात्र बड़े ही उत्साह भाव से मगन दिखाई दिए,किये न्योता भोज
खीर ,पूड़ी व जलेबी पाकर छात्र बड़े ही उत्साह भाव से मगन दिखाई दिए,किये न्योता भोज
आरंग
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चपरीद संकुल केंद्र चपरीद में न्योता भोज के रूप में बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में खीर ,पूड़ी व जलेबी का वितरण किया गया।जिसे पाकर बच्चे बड़े ही उत्साह भाव से मगन दिखाई दिए।यह पूरक पोषण आहार शाला के प्रधानपाठक श्री मृणाल मंगल मूर्ति पांडेय जी के द्वारा सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया जिसमें विद्यालय के 95 बच्चों में से उपस्थित 73 बच्चे लाभान्वित हुए।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक के साथ सामाजिक गुणों का विकास भी है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शाला के शिक्षक गण श्रीमती पूर्णिमा इन्दोरिया,कोमल कुमार ध्रुव व संकुल समन्वयक श्री विजय कुमार देवांगन ने प्रधानपाठक जी के इस पहल की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की व संकुल में ऐसे ही दानदाताओं के द्वारा प्रति सप्ताह प्रत्येक स्कूल में न्योता भोज के आयोजन होने की जानकारी भी प्रदान की।