*शिक्षकों मे उत्साह --न्योता भोजन खिलाकर संकुल समन्वयक ने मनाया अपना जन्मदिवस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शिक्षकों मे उत्साह --न्योता भोजन खिलाकर संकुल समन्वयक ने मनाया अपना जन्मदिवस*

 *शिक्षकों मे उत्साह --न्योता भोजन खिलाकर संकुल समन्वयक ने मनाया  अपना जन्मदिवस*



आरंग

 प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूल में बच्चों को मध्याह्म भोजन में अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान करने और जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  शिक्षक,पालक ,जनप्रतिनिधि,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,गणमान्य नागरिक  बढ़चढ़कर सहयोग प्रदान कर रहे है  और बच्चों को पोषण आहार युक्त भोजन प्रदान किया जा रहा है इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरिद के शिक्षक एवं संकुल केन्द्र-मोखला के समन्वयक होरीलाल पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर  प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोरिद में बच्चों को स्वयं परोसकर  गरमागरम खीर और पूड़ी खिलाया।बच्चें मध्याहन भोजन में खीर पूड़ी पाकर बच्चे आनंदित हो गये। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के शिक्षक जितेन्द्र वर्मा,गंगाप्रसाद चंद्राकर, प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक छन्नू लाल ध्रुव,धनऊराम रात्रे,नरोत्तम चतुर्वेदी,कमलेश्वरी पैकरा,नीता चंन्द्राकर ,सरस्वती साहू,स्थानीय शिक्षक भेखलाल साहू, पालकगण एवं रसोईयां उपस्थित थे।.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads