आरंग से राजिम मार्ग मे सड़कों पर भारी डस्ट से आम राहगीर परेशान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग से राजिम मार्ग मे सड़कों पर भारी डस्ट से आम राहगीर परेशान

आरंग से राजिम मार्ग मे सड़कों पर भारी डस्ट से  आम राहगीर परेशान



आरंग

आरंग से राजिम मार्ग पर इन दिनों लगातार डस्ट  से लोग काफी परेशान हैं। दरअसल भारत माला रोड का निर्माण कार्य के लिए भारी मात्रा में डस्ट लाया जा रहा है।जो ट्रक चालकों की लापरवाही के कारण  जगह जगह रोड पर गिर रहा है। जिस पर ट्रक, कार या दोपहिया वाहनों के चलने से उड़ने लगता हैं। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर जहां पर ब्रेकर व गढ्ढे है वहां बड़ी मात्रा में डस्ट गिर रहा है। वहीं आरंग के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने संबंधित विभाग व अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेते हुए ट्रक ड्राइवरों को सुरक्षित ढंग से डस्ट का ट्रांसपोर्टिंग करने निर्देशित करने अपील किए हैं। जिससे लोगों को नागरिक सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads