असाक्षरों को साक्षर बनाने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु अभनपुर में प्रशिक्षण का आयोजन
असाक्षरों को साक्षर बनाने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु अभनपुर में प्रशिक्षण का आयोजन
अभनपुर
देश की जन-जन को साक्षर बनाने केंद्र सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा उल्लास कार्यक्रम हेतु राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला रायपुर के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में क्रियान्वयन हेतु असाक्षरों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का चिन्हांकन तथा पंजीयन सहित स्वय सेवियों के प्रशिक्षण तथा असाक्षरों को 17 मार्च 2024 को होने वाले उल्लास परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु विकासखंड अभनपुर के समस्त संकुल समन्वयकों एवं प्रधानपाठको/ग्राम प्रभारियों का एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में उल्लास ऐप में पंजीयन कैसे करे ,सर्वेयर के द्वारा सर्वे कार्य कैसे करना है एवं असाक्षरों का पंजीयन किस प्रकार से किया जाना है विस्तारपूर्वक जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से विकासखंड नोडल अधिकारी हेमन्त कुमार साहू ने दिया बीआरसीसी बघेल ने साक्षरता के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु मिशन मोड में कार्य करने तथा शत्प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य को प्राप्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
उक्त बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा अधिकारी श्री अजय वर्मा ,बीआरसीसी बीआर बघेल ,पवन गुरूपंच पूर्व बीपीओ अभनपुर समस्त संकुल समन्वयक अभनपुर विकासखंड के साथ सभी ग्रामप्रभारी उपस्थित रहे ।