संकुल केन्द्र भिलाई में जल संकट पर हुआ चिंतन,बच्चों को कराया न्योता भोज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संकुल केन्द्र भिलाई में जल संकट पर हुआ चिंतन,बच्चों को कराया न्योता भोज

 संकुल केन्द्र भिलाई में जल संकट पर हुआ चिंतन,बच्चों को कराया न्योता भोज



आरंग

  शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खपरी संकुल केंद्र भिलाई में संकुल समन्वयक जीतेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था, वार्षिक परीक्षा संबंधी तैयारियां, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही विश्व जल दिवस के अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने विश्व में बढ़ती जल संकट पर चिंतन मनन करते हुए  अपना अपना विचार रखा।साथ ही जल संरक्षण पर  जागरूकता गीत का प्रस्तुत किया। और जल जागरूकता संबंधी नारा जल है तो कल है,जल ही जीवन है का नारा भी लगाया। वहीं शालेय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को न्योता भोज कराया। जिसमें फल मीठा इत्यादि खिलाया गया।इस अवसर पर संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं स्व सहायता समूह की महिलाओं  रसोईयों व स्कूली बच्चों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads