आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
प्राथमिक शाला रावणभाठा मंदिर हसौद में कक्षा चौथी के बच्चों के द्वारा कक्षा पांचवी के बच्चों को दिया विदाई
गुरुवार, 28 मार्च 2024
Edit
प्राथमिक शाला रावणभाठा मंदिर हसौद में कक्षा चौथी के बच्चों के द्वारा कक्षा पांचवी के बच्चों को दिया विदाई
आरंग
शासकीय प्राथमिक शाला रावणभाठा मंदिर हसौद में कक्षा चौथी के बच्चों के द्वारा कक्षा पांचवी के बच्चों को विदाई दिया गया साथ ही सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समन्यक सर श्री डी डी साहू सर एवं नोडल प्राचार्य सर के द्वारा प्रेरित किया गया कक्षा चौथी के बच्चों ने पांचवी के बच्चों को पेन और चाकलेट उपहार दिए न्यौता भोज में दाल,चावल ,छोले सब्जी पूरी ,खीर ,अचार पापड़ , अंगूर एवं संतरा फल शिक्षिकाओं के द्वारा पूर्ण भोज करवाया गया। बच्चों ने हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम मनाए।
Previous article
Next article