*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की ओर कल आयोजित होगी होली मिलन समारोह...!*
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की ओर कल आयोजित होगी होली मिलन समारोह...!*
आरंग.....
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विकास खण्ड इकाई धरसीवां के सौजन्य से पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विकास खण्ड इकाई धरसीवां के अध्यक्ष अवध राम वर्मा की अगुवाई में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 29 मार्च शुक्रवार को दोपहर तीन बजे पेंशन बाड़ा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यालय में रखी गई है। जिसमें संगठन के प्रांतीय, संभागीय, तहसील, जिला, विकासखंड तथा महानगर इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के गरिमामयी उपस्थिति में ढोल नगाड़ों की थाप में फाग गीतों की सुमधुर प्रस्तुति एवं अबीर गुलाल के बौछारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। विकासखण्ड इकाई धरसीवां, संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुनील नायक ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु अपील की है।