*चुनावी चेकिंग में साढ़े सत्ताईस लाख की चांदी जप्त* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*चुनावी चेकिंग में साढ़े सत्ताईस लाख की चांदी जप्त*

 *चुनावी चेकिंग में साढ़े सत्ताईस लाख की चांदी जप्त*



    सुरेन्द्र जैन/धरसीवा

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही वाहनों की आकस्मिक चेकिंग के दौरान मंगलवार को पुलिस ने 27 लाख 52 हजार कीमत की चांदी जप्त की है।

   जानकारी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 04.03.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना मंदिर हसौद एवं थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास वाहनांे की आकस्मिक चेकिंग की गई। 


चेकिंग के दौरान अर्टिगा वाहन क्रमांक सी जी/07/बी यू/8984 को चेक करने पर बैग में चांदी के जेवरात रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सोनी निवासी सदर बाजार दुर्ग का होना बताया। चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। 


जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजेश सोनी के कब्जे से *कुल 35 किलो 743 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 27,52,000/- (सत्ताईस लाख बावन हजार रूपये) को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना मंदिर हसौद में जप्त* कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l


*व्यक्ति का नाम -

राजेश सोनी पिता चिरंजी सोनी उम्र 49 साल निवासी सदर बाजार दुर्ग।*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads