नगरपालिका सीएमओ ने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को कराया न्योता भोज,न्योता भोज के साथ सीएमओ ने दिया अनुशासन और स्वच्छता का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगरपालिका सीएमओ ने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को कराया न्योता भोज,न्योता भोज के साथ सीएमओ ने दिया अनुशासन और स्वच्छता का संदेश

नगरपालिका सीएमओ ने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को कराया न्योता भोज,न्योता भोज के साथ सीएमओ ने दिया अनुशासन और स्वच्छता का संदेश



आरंग

नगर के सबसे पुराने एवं ऐतिहासिक विद्यालय शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग के बच्चों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए न केवल केक काटा अपितु 55 बच्चों को केक भी खिलाया और न्योता भोजन में पूरक पोषण आहार के रूप में पूड़ी,खीर, जलेबी, अंगूर, केला परोसते हुवे चॉकलेट से भी मुंह मीठा कराया और बच्चों के साथ- परिवार सहित भोजन करने भी बैठे।  इस अवसर पर सीएमओ ठाकुर ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बच्चों के साथ जन्मदिन मना कर उन्हें अपना बचपन याद आ रहा है तथा उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर उन्हें पुरस्कृत भी किया तथा बच्चों को अनुशासन एवं स्वच्छता का महत्व समझाया इस दौरान युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष आकुश भारद्वाज ,जनक राम साहू एवं  धर्मपत्नी सरला सिंह ठाकुर, पुत्री डॉक्टर निहारिका ठाकुर,संकुल समन्वयक पोखन साहू, शाला परिवार संस्था प्रमुख जया वर्मा एवं शिक्षकगण अरविंद कुमार वैष्णव, सोनल मिश्रा,  रोशनी प्रधान,  पिंकी गुप्ता, पूर्व माध्यमिक विभाग से अशोक साहू, सुनीता वर्मा, राजेश साहू, विमला बंजारे, तथा जोगेंद्र प्रधान, सतीश साहू, साजन साहू एवं रसोईया लक्ष्मी सोनकर, हेमलता देवांगन स्वीपर शांति बाई साहू आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads