आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..26-03-2024*..🎋
✍🏻इस भ्रम में न रहें कि भाग्य में जो हैं वही होगा, बल्कि यह विश्वास रखें कि जैसा आप करेंगे, वैसा ही भाग्य होगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻कर्म को धर्म से श्रेष्ठ माना गया क्योंकी धर्म करके भगवान से मांगना पडता है जब की अच्छे कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पड़ता है अच्छा बुरा जो भी हम करते हैं उसका सबसे पहले प्रभाव हमारी खुद की जिंदगी पर पड़ता है इसलिए हमेशा अच्छा ही करिये हमारा लक्ष्य यदि सर्वोपरि है तो भगवान से आत्मबल मिलता है फिर बाधा पीड़ा आलोचना प्रशंसा कुछ भी मायने नहीं रखती।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जीवन का ऐसा कोई बड़े से बड़ा *दुःख* नहीं... जिससे *सुख* की परछाइयों को न देखा जा सके। जिंदगी की ऐसी कोई *बाधा* नहीं... जिससे कुछ *प्रेरणा* न ली जा सके। रास्ते में पड़े *पत्थर* को आप मार्ग की बाधा भी मान सकते हैं और चाहें तो उस पत्थर को *सीढ़ी* बना कर *ऊपर* चढ़ने के साधन भी बना सकते हैं।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐