पूर्ण न्योता भोजन का बच्चो ने उठाया लुत्फ
पूर्ण न्योता भोजन का बच्चो ने उठाया लुत्फ
आरंग
शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला मंदिर हसौद,संकुल केंद्र कन्या मंदिर हसौद विकासखंड आरंग में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार योजना के अंतर्गत पूर्ण न्योता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति शिक्षकों एवं पालकों का सहयोग रहा, इस भोजन में दाल, चावल, दो सब्जी, पूरी, सलाद, पापड़, अचार एवं केला का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अर्जुन राम कन्नौजे, प्रधान पाठक प्राथमिक पुराणिक राम साहू, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक पेमल लाल साहू, पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक दीनदयाल साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतराम पटेल, उपाध्यक्ष हेमंत बर्मन, एसएमसी सदस्य दीपक कुमार राणा, रानी कोल एवं अनेक सदस्य गण एवं माताओ की उपस्थिति रही। साथ ही शाला परिवार रश्मि वर्मा, राधा कश्यप, माधुरी सिंह जगत, झंकृता सिंह एवं रसोइयों का विशेष सहयोग रहा।