*न्योता भोज-- नन्हे मुन्हो के चेहरे खिले*
*न्योता भोज-- नन्हे मुन्हो के चेहरे खिले*
नवापारा (राजिम) .....
बच्चों को संपूर्ण पोषण आहार मिल सके उनका शारीरिक मानसिक विकास सही ढंग से हो सके इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत *न्योता भोज* हमारे शासकीय बालक प्राथमिक शाला बढ़ईपारा नवापारा में प्रथम न्योता भोज श्री राजेंद्र कुमार मिश्रा सर द्वारा अपने वैवाहिक वर्षगांठ दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को केला अंगूर एवं संतरा फल खिलाकर पूर्ण किया गया.. इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षकवृंद की उपस्थिति एवं सहयोग रहा ,शाला परिवार की ओर से आदरणीय मिश्रा सर को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।, उपरोक्त जानकारी ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर को देते हुए वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार सोनी ने कहा सशक्त बचपन सशक्त देश का नीव होता है, न्योता भोज इसी दिशा में उठाया गया शानदार कदम है।