पुलिस की डायल 112 सेवा ने फिर बचाई एक महिला की जान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पुलिस की डायल 112 सेवा ने फिर बचाई एक महिला की जान

 पुलिस की डायल 112 सेवा ने फिर बचाई एक महिला की जान



तत्काल पहुचकर फांसी का फंदा काटकर बचाई मुस्लिम महिला की जान

    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

  पुलिस की डायल 112 सेवा में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर अपनी ततपरता से अविलंब मौके पर पहुचकर फांसी लगा रही महिला के प्राण बचाने में कामयाबी हांसिल की है।

   जानकारी के मुताबिक इस बार एक मुस्लिम महिला अज्ञात कारणों से अपने आपको कमरे के अंदर बन्द कर फांसी लगा रही थी मुस्लिम महिला के पति ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी चूंकि मामला फांसी लगाने का था इसलिए डायल 112 से कबीरनगर की 112 टाइगर 1 को तत्काल सूचना भेजी गई जिस पर बिना कोई देरी किये कबीर नगर पुलिस के डायल 112 में तैनात  आरक्षक 2217 मनहरन नाथ और चालक राम कुमार साहू आईडी 35 तुंरन्त मौके पर पहुचे ओर जिस कमरे में मुस्लिम महिला फांसी लगा रही थी उसका दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तब तक महिला गर्दन में फंदा लगाकर लटकी ही थी तुंरन्त उसे पकड़ा और फंदा काटकर तत्काल उसे एम्स ले जाकर भर्ती किया जहां उसका उपचार किया जा रहा है

   बीएसयुपी कॉलोनी निवासी मुस्लिम महिला की ततपरता दिखाते हुए जान बचाने वाले आरक्षकों की पुलिस विभाग में भी जमकर तारीफ हो रही है वही इसके पहले भी डायल पुलिस की 112 सेवा ठीक इसी तरह समय पर पहुचकर भारत माता चोक के समीप भी एक महिला की फांसी लगाते समय प्राण बचा चुकी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads