*ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका आदरणीया दादी डॉ रत्नमोहिनी जी के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य मे ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला मे 100 घण्टे की अखण्ड भट्टी का शुभारंभ*
*ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका आदरणीया दादी डॉ रत्नमोहिनी जी के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य मे ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला मे 100 घण्टे की अखण्ड भट्टी का शुभारंभ*
मण्डला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी जी का100 वां जन्मदिवस शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विश्व एकता महायज्ञ के लिये ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी अवसर पर मंडला के स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में दादी जी के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य पर सभी भाई बहनों ने
दादी रत्नमोहिनी जी के पैड ऑफिस, मधुबन से प्राप्त दीपक से सभी भाई बहनों ने विश्व एकता संकल्प दीपक जलाया और 100 घंटे अखंड योग भट्टी करने का संकल्प लिया। इसके साथ सभी प्रतिदिन 100 मिनट (1 घंटे 40 मिनट) योग करने और 100 आत्माओं को शिव बाबा का परिचय देने के लिए संकल्पित हुए। और विश्व को सकाश दी।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, निवास सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, नैनपुर सेवाकेंद्र ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।