स्कूल शिक्षा विभाग आरंग ने आयोजित किया न्योता भोज
स्कूल शिक्षा विभाग आरंग ने आयोजित किया न्योता भोज
आरंग
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे, विकासखंड केंद्र स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,सरपंच प्रेम लाल साहू,उपसरपंच खिलावन साहू, पंच गण व समस्त संकुल समन्वयक गण की सहभागिता से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जरोद में न्योता भोज का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग ,।जनपद पंचायत आरंग कार्यवाहक अध्यक्ष हेमलता डोमेन्द्र साहू एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता थान सिंह आदि की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आरंग विकासखंड में चल रहे न्योता भोज महिम की जमकर प्रशंसा की एवं कहा कि इससे बच्चे एवं पालक भी बड़े उत्साहित हैं इस इस पूर्ण न्योता भोजन में चावल, दाल, तीन सब्जी, खीर, पुरी,पापड़ आदि परोसे गए एवं शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला जरोद के 200 बच्चे लाभान्वित हुए। वहीं ओपन जिम के लिए जिला पंचायत सदस्य अनीता थान सिंह ने₹500000 राशि की घोषणा की। इस अवसर पर पर संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान जितेंद्र शुक्ला, प्रफुल्ल मांझी, अरविंद नाविक, रोशन चंद्राकर, विजय देवांगन, उगेश साहू युवराम साहू, किशोर कोटरने,अरविंद नाविक,कुसुमलता कुर्रे,अनिल चतुर्वेदी, सुरेंद्र चंद्रसेन,शेख मोहम्मद,दीपक दुबे आदि के साथ-साथ प्रधान पाठक शिवकुमार गायकवाड, शिक्षक गण मनोज्ञ पांडे, चंद्रशेखर साहू, पवन कुमार ध्रुव, रमेश नामदेव एवं प्राथमिक विभाग से संत कुमार बांधे, सावित्री सोनकर आदि एवं शाला प्रबंधन समिति,पंच गण, मताओ, बहनों एवं ग्राम वासियों की सहभागिता रही। एवम कार्यक्रम के संचालन में मिताजंलि महंती एवं हरीश दीवान का सहयोग रहा।