भगवान हर हाल मे अपने भक्त करते हैं-पं.निशांत शर्मा
भगवान हर हाल मे अपने भक्त करते हैं-पं.निशांत शर्मा
आरंग
स्व.बालूराम यादव के प्रथम पुण्य तिथि वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर मृतात्मा के मोक्षकामनार्थ आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ के दूसरे दिन आचार्य पं.निशांत शर्मा (धमतरी वाले) ने राजा परीक्षित के जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा सच्चे मन से नि:स्वार्थ भाव से जो भक्त श्रद्धा और प्रेम पूर्वक भगवान की भक्ति करता है हर हाल मे भगवान उसकी रक्षा करते हैं,आचार्य ने बताया महाभारत के युद्ध के पश्चात पाण्डवो के वंश के उद्धार और रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा के गर्भ मे किया,आगे उन्होंने बताया कलयुग मे एकमात्र भगवान की भक्ति व नाम संर्कीतन ही सार है क्योकि जो भी इस धरती पर जन्म लेता है उसकी मृत्यु निश्चित है अतः जो प्राणीमात्र अपना कल्याण चाहते हैं उसे अवश्य ही श्रद्धा और प्रेम पूर्वक भगवान की भक्ति करनी चाहिए। आज परीक्षित जन्म एवं राजा परीक्षित व श्री शुकदेव जी के संवाद के साथ कथा को विश्राम दिया गया। आयोजक पुत्र एवं पुत्रवधु कमल कुमार-महेश्वरी यादव व कमलेश-भारती यादव तथा समस्त परिवार की ओर से सभी नगर वासियों को अधिकाधिक संख्या मे कथा स्थल अपने निवास स्थान पंचमुखी महादेव मंदिर के पास खरोरा रोड आरंग मे पधार कर कथा श्रवण लाभ प्राप्त करने की अपील की है ।