मेवे से सजे बालाजी,राधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
मेवे से सजे बालाजी,राधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
देखे वीडियो.... Uploading
नवापारा नगर
अंचल की सुप्रसिद्ध धार्मिक ,सामाजिक,जनकल्याण संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति नवापारा द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।मंदिर परिसर को बंदनवार, गुब्बारे ,गेंदे ,रजनीगंधा से बहुत ही सुंदर सजाया गया था।
सुबह 7 बजे पूजन प्रारंभ हुवा जसमे हनुमानजी को गंगाजल, दूध,दही,पंचामृत से स्नान कराया गया,
सिंदूर का चोला चढ़ाया गया
नए वस्त्र ,एवम झंडी अर्पित की गई।
पूजा में हनुमान चालीसा समिति की अध्यछ श्रीमती तारणी मनहरण शर्मा एवम पूजा तरी के संतोष मिश्रा ने करवाई,
सूखे मेवे काजू,बादाम,अंजीर,खुरमानी,पिस्ता से हनुमानजी का श्रृंगार किया गया जिसे देखने हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी,
हवन में घी नारियल की आहुति दी गई,
भगवान को विभिन्न प्रकार का भोग लगाया गया,
संस्था के संस्थापक राजू काबरा अध्यछ धरम साहू ने बताया कि ठीक प्रातः 9 बजे संगीतमय सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा,राम राम का जाप एवम भजनों की प्रस्तुति हुई जिसमें भक्तगण जमकर झूमने लगे।
इस आयोजन में मंदिर ट्रस्ट के मोहनलाल गोपाल,गिरधारी अग्रवाल भी इस आयोजन में लगे हुवे थे।
ठीक 11,30 बजे भोजन प्रसादी प्रारम्भ हुई।
समिति के भंडारे की विशेष चर्चा रही कि हजारों भक्तों को खड़े खड़े प्रसाद ना देकर बैठाकर बड़े प्रेम से भोजन प्रसादी कराई जाती है,जिसमे हनुमान चालीसा समिति के अध्यछ श्रीमती तारणी शर्मा,उपाध्यक्ष आरती काबरा के निर्देशन में श्रीमती सरिता सिंह,श्रीमती कविता इसरानी,डॉली,भारती, पिंकीं,लछमी,तुलसी,मोहिनी,मुस्कान,वासनी,छाया, चंचल,तनिसा,रिया के साथ ही नगर की महिलाएं,युवतियों के अलावा,सुन्दरकाण्ड समिति के,पवन यदु,मोहन पंजवानी,नंन्दकिशोर राठी,सुमित पंजवानी, ओमप्रकाश शर्मा,रूपेंद्र,,गुलाब,नेमी,भूपेंद्र,खिलेश,राजकुमार,संतोष,मनहरण शर्मा आदि लगे हुवे थे।
प्रसादी में शुद्ध घी की बूंदी,हलवा,गुलाबजामुन,खीर,कचोरी,आलुगुण्डा,सेव,पूड़ी,आलू चने,एवम भिंडी की सब्जी,फ्रायमस, आम लुंजी,आम पानी,इमली चटनी ,15 प्रकार की भोग सामग्री थी।
सभी आयटम सभी भक्तों तक सदशय बराबर पहुंचा रहे थे।
हजारों भक्तों को बैठाकर भोजन कराने की चर्चा पूरे नगर में है।
सालासर समिति एवम राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने सभी आये भक्तों ने इस आयोजन को सफल बनाया उसके लिए धन्यवाद दिया।