दानवीर भामाशाह जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दानवीर भामाशाह जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया

 दानवीर भामाशाह जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया



गोबरा नवापारा

नगर साहू समाज एवं भामाशाह साहू सद्भाव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हर्ष उल्लास के साथ दानवीर भामाशाह जयंती 21 अप्रैल को मनाया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से साहू समाज के जुझारू कर्मठ पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन रह चुके साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक मेघनाथ साहू  थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर साहू समाज अध्यक्ष रमेश साहू पूर्व पार्षद ने किया

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह चौक में स्थापित मूर्ति का चंदन वंदन माल्यार्पण कर जयकारा के साथ एवं मिष्ठान प्रसादी वितरण कर मनाया गया

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे रमेश साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है इनके दानशीलता के लिए सभी लोग , गर्व महसूस करते हैं भामाशाह ने अपने लिए नहीं औरों के लिए जिया है जिस प्रकार से वृक्ष अपना फल नहीं खाते नदिया अपना पानी नहीं पीते ठीक उसी प्रकार से विपरीत स्थिति में संकट की घड़ी में दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप का सहयोग कर राष्ट्र धर्म को बखूबी निभाया हम इन्हें शत-शत नमन करते हैं

किसान नेता चंद्रिका साहू ने सभी को शुभकामनाएं संप्रेषित किया भामाशाह साहू सद्भाव समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन ने कहा कि हम सभी लोगों को सहयोग की भावना रखकर दान शीलता का परिचय देना चाहिए मुख्य अतिथि मेघनाथ साहू ने दानवीर भामाशाह जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी लोगों को भी दानवीर भामाशाह की तरह राष्ट्र धर्म को अपनाते हुए संकट की घड़ी में सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए भामाशाह ने जिस समय सहयोग किया उस समय अत्यंत संकट की घड़ी थी आवश्यकता को महसूस करते हुए तुरंत सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करने हेतु 25 लख रुपए प्रदान किया इनके सहयोग के कारण महाराणा प्रताप पुनः स्थापित हो पाए थे ऐसी दानवीर भामाशाह को शत-शत नमन एवं सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं 

कार्यक्रम में गोबरा नवापारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष चतुर जगत ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि दानवीर भामाशाह सार्वभौम है इस प्रकार से जयंती मनाते रहने से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी और हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है ऐसे महानुभूति को मैं सत सत प्रणाम करता हूं

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी ने किया एवं गेंद लाल साहू मैं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की कार्यक्रम में संरक्षक मेघनाथ साहू अध्यक्ष रमेश साहू परदेसी राम साहू संरक्षक एवं गेंद लाल साहू प्रेमलाल साहू रविशंकर साहू दीपक गन्गबेर मंदिर के भगत जी धीरज साहू किसान नेता चंद्रिका साहू गोबरा नवापारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष चतुर जगत भामाशाह साहू सद्भाव समिति के संरक्षक के एस आर सोन अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू उपाध्यक्ष मानिक राम साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी दिनेश साहू खियाराम साहू एवं साहू समाज के वअन्य गण्यमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads