आज का सुविचार (चिंतन)
🌷🍃🌷🍃🌷🍃🌷🍃🌷
*🎗️आज के लिए विचार🎗️*
*💦14 अप्रैल 2024*
✍🏻सागर की विशेषता है विलय करना। सबसे सुंदर मोती समुद्र में फेंकी गई गंदगी से बनता है। इसी प्रकार विलय की शक्ति वास्तव में व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति द्वारा व्यक्त की गई स्पष्ट नकारात्मकता के बावजूद सकारात्मकता को देखने की अनुमति देती है।
*💛ब्रह्माकुमारीज़💛*
🌷🍃🌷🍃🌷🍃🌷🍃🌷
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻सबंध को ज्ञान एवं पैसे से भी बड़ा बताया गया है, क्योकि, जब ज्ञान और पैसा विफल हो जाता है, तब सबंध से स्थिति सम्भाली जा सकती है। मधुर सबंध बनाकर जीवन सार्थक कीजिये।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
खुद को आत्मा समझ *परमात्मा* के साथ निरंतर योग लगाने वाला ही श्रेष्ठ योगी है। ऐसा *योगी* संसार से न तो *सुख* लेता है और न ही *दुःख* । वह सदा अपने और परमात्मा के सत्य में टिक कर संसार में चल रहे जीवन रूपी खेल को *खेल* की तरह खेलता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐