आरंग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनूठी पहल जवारा से VOTE 100% लिखकर कर रहे हैं मतदाताओं को प्रेरित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनूठी पहल जवारा से VOTE 100% लिखकर कर रहे हैं मतदाताओं को प्रेरित

 आरंग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनूठी पहल 



जवारा से VOTE 100% लिखकर कर रहे हैं मतदाताओं को प्रेरित 


आरंग

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते मतदाताओं को जागरूक करने  जगह जगह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है।वहीं मंदिरों की नगरी आरंग में नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन,समलेश्वरी मंदिर के पुजारी हरखराम धीवर, सेवक बुधु धीवर सूरज और सुकालू धीवर स्वीप टीम आरंग से महेन्द्र कुमार पटेल,अरविंद कुमार वैष्णव के संयुक्त संयोजन में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने अनूठी पहल देखने को मिल रहा है।






जिसके तहत् इनके द्वारा नवरात्र के अवसर पर नगर के सिद्ध शक्तिपीठ समलेश्वरी माता मंदिर परिसर में श्रृंखलाबद्ध रुप से VOTE 100%   लिखकर तथा बैनर पोस्टर और मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।जो इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।मंदिर में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे हैं। साथ ही इस श्रृंखलाबद्ध जंवारा को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। वहीं स्वीप टीम आरंग से अरविंद वैष्णव और महेन्द्र पटेल ने बताया समलेश्वरी माता की परिकल्पना भारत माता के रूप में करते हुए जंवारा से VOTE 100% श्रृंखलाबद्ध रोपित किये है।वहीं मतदाताओं को जागरूक करने इस अनूठी पहल की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश क्षीरसागर, जिला सीईओ विश्वदीप,एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला,मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल, जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे, स्वीप नोडल प्रभारी मालतीनंदन वर्मा, संकुल समन्वयक जीतेन्द्र शुक्ला आदि ने मंदिर के पुजारियों, सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन सहित आरंग स्वीप टीम की प्रशंसा की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads