हॉट बाजार में भी चलाए जा रहे जागरूकता गीत
हॉट बाजार में भी चलाए जा रहे जागरूकता गीत
आरंग
सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार सीता शुक्ला के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं, इसी कड़ी में स्वीप जागरूकता टीम आरंग के द्वारा हॉट बाजारों में भी निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ एवं मतदाता जागरूकता गीतों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को सुमित बाजार आरंग में उपस्थित 200 से अधिक मतदाताओं को लोकतांत्रिक निर्वाचन शपथ करवाई गई एवं जागरूकता गीत चलाए गए।
व्यवसाई आर्यन गुप्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024, 7 मई मंगलवार को हमारे अधीनस्थ कोई भी कर्मचारी मतदान से वंचित नहीं रहेगा एवं उसे इसके लिए अर्ध अवकाश प्रदान करेंगे और रबर सील तथा निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त फार्मेट के आधार पर आने वाले ग्राहकों को शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।