शत प्रतिशत मतदान के लिए कोलंबिया के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
शत प्रतिशत मतदान के लिए कोलंबिया के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
राजधानी रायपुर के टेकारी स्थित कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवको के अगुवाई में अभी होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्राम टेकारी में रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया , गांव के विभिन्न गलियों में मतदान जागरूक के स्लोगन के साथ सभी स्वयंसेवको ने ग्राम के नागरिकों से लोकसभा चुनाव में अपना मत देने के लिए अपील किया और उसके मत के अधिकारों के बारे में बताया गया , हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व मतदान के प्रति नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। छात्राओं का कहना था कि हरेक चुनाव में मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार बदलने का मौका मिलता है। यह रक्तहीन क्रांति होती है, जो मतपत्र की शक्ति से जनता को मिलती है। राहगीरों को चुनाव में हरेक काम के साथ मतदान करने का संकल्प और शपथ दिलाया इस अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी मनोज वर्मा, देववती पूरी, ओमकार पाठक, के साथ सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे ।