*पत्नी पर बुरी नियत डालने वाले को उतारा मौत के घांट* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पत्नी पर बुरी नियत डालने वाले को उतारा मौत के घांट*

 *पत्नी पर बुरी नियत डालने वाले को उतारा मौत के घांट*



*अपहरण कर की धरसीवा में हत्या कोरबा पाली के जंगल मे जलाया शव*

   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

 रायपुर पुलिस ने कबीरनगर से एक युवक के अपहरण  मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हांसिल की है अपह्रत युवक का जला हुआ शव कोरबा पाली के जंगल से बरामद हुआ जिसकी हत्या धरसीवा में की गई थी इसके बाद शव को कोरबा पाली के जंगल मे ले जाकर जलाया था हत्या करने का कारण कुछ और नहीं बल्कि हत्यारे की पत्नी पर मृतक द्वारा बुरी नियत डालना था ।

 जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को शोएब खान उम्र उम्र 18 साल निवासी कबीरनगर की मां ने कबीरनगर थाना में अपने बेटे शोएब खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पतासाजी शुरू की तो मामला संदेहास्पद लगा कबीरनगर पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के द्वारा सुक्ष्म जांच कर तत्काल गुम इंसान की दस्तयाबी करने और किसी प्रकार की अनहोनी होने की स्थिति मे जिम्मेदार के खिलाफ प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दौलत राम पोर्ते  और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार झा(IPS) के  मार्गदर्शन में व टी आई रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में जाँच कर्ता अधिकारी के माध्यम से  गुम इंसान की मां एवं भाई साहिल खान को तलब कर कथन लिए जिससे ज्ञात हुआ कि शोएब अपने दोस्त चंद्रशेखर साहू के साथ गया था  12 अप्रैल को  ही पुलिस ने संदेही  चंद्रशेखर साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ प्रारंभ की पहले तो वह गोल मोल जबाब दिया  किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सत्य बता ही दिया।


  *पत्नी पर बुरी नियत के चलते की शोएब की हत्या*

 आरोपी चंद्र शेखर साहू ने कड़ाई से पूंछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक शोएब उसकी  पत्नी पर कई दिनों से गलत नियत रखता था और परेशान करता था जब आरोपी चंद्रशेखर को इस बात का पता चला तो परेशान होकर उसने अपने साथी मुकेश यादव के साथ मिलकर मृतक शोएब की  हत्या की प्लानिंग बनाईं ओर प्लानिग के तहत ही मृतक शोहेब को फोन से संपर्क कर अपहरण कर पहले धरसींवा में सुनसान जगह पर शराब पिलाईं इसके बाद चंद्र शेखर ने शोएब की गर्दन मरोड़ी जब  मृतक छटपटाने लगा तो अन्य आरोपी के द्वारा व्हील पाना से उसके आंख में  मारकर हत्या की गई हत्या के बाद सह आरोपी मुकेश कुमार यादव  द्वारा मृतक के शव को बिहार ले जाने का प्लान बनाया किंतु पैसा नहीं होने से  2-3 जिला पार कर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई ताकि कोई शक न कर पाये  रास्ते मे पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर अपने टाटा मैजिक में शीट कवर से ढक कर आरोपी शोएब के शव को बिलासपुर बाइ पास होते हुए पाली के जंगल में तेंदुभाटा गाजर नाला के पास पुलिया के नीचे ले गये ओर पेट्रोल डालकर आग लगा दी फिर वहां से भाग कर वापस आ गए

   पुलिस ने दोनों आरोपीयो के विरुद्ध  धारा 364, 365, 302, 201, 120बी भादवि का पाए जाने से थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर और पूछताछ और साक्ष्य संकलन हेतु पुलिस रिमांड लिया  तथा अन्य आरोपी की टीम गठित कर सम्भावित स्थान बिहार,झारखंड,सरगुजा,बलौदा बाजर में पता साजी कर अंततः बिहार मधुबनी से 13 अप्रैल  को गिरफ्तार किया इस मामले का पर्दाफाश करने में टी आई  रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, उ0नि0 नरसिंह साहू स0उ0नि0 शिवालाल  रत्नाकर आर0 अविनाश कोसरिया,गजेंद्र साहू, टेकेश्वर साहू,गोपाल यादव,हेमंत दिनकर नारायण बंजारे का अहम योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads