आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..21-04-2024*..🎋
✍🏻ईश्वर ने दूसरों को क्या दिया है, यह देखने में लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि ईश्वर ने हमें क्या दिया है, वो देखते ही नहीं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻यदि जीवन में कुछ बनना चाहते हो तो अपना स्वभाव जल की भांति शीतल बनाओ, जैसे जल सभी की प्यास भी बुझाता है, और बाधाओं को लांघ कर अपना रास्ता भी स्वयं बनाता है। परंतु पत्थर की भांति मत बनाओ, क्योंकि वो तो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है, और एक बात हमेशा याद रखिए, जो झुक सकता है, वो संसार को झुका सकता है, और अकड़ने वाले तो अधिकतर टूट जाते हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जीवन से हर दुःख, चिंता, तनाव को *मिटाना* है तो सदा याद रखो कि संसार की हर वस्तु, वैभव प्रयोग के लिये है... साथ ले जाने के लिये नहीं। इसलिये *मैं* और *मेरेपन* को छोड़ दो।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐