कोड़ापार ,कुलीपोटा, धोभट्टी में चौपाल लगाकर किया मतदाताओं को जागरूक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोड़ापार ,कुलीपोटा, धोभट्टी में चौपाल लगाकर किया मतदाताओं को जागरूक

 कोड़ापार ,कुलीपोटा, धोभट्टी में चौपाल लगाकर किया मतदाताओं को जागरूक



आरंग

सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार सीता शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वीप जागरूकता टीम आरंग ने कम मतदान वाले क्षेत्रों में फोकस किया एवं ग्राम कोड़ापार ,कुलिपोटा एवं धोभट्टी में चौपाल लगाकर भारत निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए, मतदाताओं से कम मतदान होने के कारणों पर व्यापक चर्चा परिचर्चा करते हुए निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी कर्रवाई। इस अवसर पर स्वीप टीम के द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक को सभी ने सराहा एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक दूसरे को प्रेरित करने की बात भी कही। ज्ञात हो की  की बीते विधानसभा चुनाव में भी स्वीप टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में सफलता हासिल की थी। इस अवसर पर  बूथ लेबल ऑफिसर, पटवारी, ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित ग्राम वासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads