रानी रानी पद्मावती संगठन द्वारा चुनाव को आकर्षक -चिरई के माध्यम से दिया मतदान का संदेश संगठन चुनाव-चिरई के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
रानी पद्मावती संगठन द्वारा चुनाव को आकर्षक -चिरई के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
आरंग
निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने तरह तरह की गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। वहीं शनिवार को आरंग की स्वयंसेवी रानी पद्मावती महिला संगठन की महिलाओं ने शासन प्रशासन के तर्ज पर नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड में राजा मोरध्वज के स्टेच्यू के सामने रंगोली से आकर्षक चुनाव-चिरई बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं नारी शक्तियों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए संयुक्त सहभागिता से रंगोली में मेरा वोट, मेरी आवाज़ लिखकर जनमानस को मतदान के महापर्व में भाग लेने अपील किए।इस अवसर पर निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान का संकल्प लेते हुए"मतदान आ करे बर, देश ला गढ़े बर" जैसे जागरूकता नारों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।वहीं संगठन की महिलाओं का कहना है लोकतंत्र में सबकी भागीदारी आवश्यक है।इस महापर्व में सभी नागरिकों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर रानी पद्मावती महिला संगठन से रानू ध्रुव, हेमलता पटेल, सदस्यगण विद्यावती वैष्णव , मीनाक्षी साहू, हेमा साहू, दुर्गा जलक्षत्रि,मीना साहू,रेखा साहू,ईश्वरी साहू,रूखमणी सोनकर,सरोज जलक्षत्री,शोभा चंद्राकर,अंजली सोनकर,शैलेंद्री धुरंधर,कुसुम तारक,पीपला फाउंडेशन के सदस्यों सहित स्वीप टीम आरंग की उपस्थिति रही।