आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*भीषण गर्मी को देखते छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गर्मी की छुट्टी में किया आंशिक संशोधन*
रविवार, 21 अप्रैल 2024
Edit
*भीषण गर्मी को देखते छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गर्मी की छुट्टी में किया आंशिक संशोधन*
समीरशर्मा/रायपुर राजिम
वर्तमान मे प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा सभी ,शासकीय,अनुदान प्राप्त शासकीय एवम अशासकीय शालाओं हेतु ग्रीष्म कालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 22/04/2024 से 15/06/2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई।ये संशोधित आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा।तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कंडिकाए यथावत रहेगी।
Previous article
Next article