*प्याऊ घर में नीबू पानी पिला रहें स्काउट गाइड
*प्याऊ घर में नीबू पानी पिला रहें स्काउट गाइड
आरंग
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार आरंग मंदिर हसौद रानी दुर्गावती गाइड़ कम्पनी द्वारा रायपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मंदिर हसौद में राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु नीबू पानी पिलायें गया। प्रभारी गाइड व्या. अर्पणा तिवारी के नेतृत्व में नीबू पानी पिलाया गया और उनने बताया की आगे पना, मठा आदि भी पिलाने की योजना है ।
भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिला अध्यक्ष जी स्वामी जी , जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला एवम जिला आयुक्त/ जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल के आदेशानुसार, यह कार्य किया जा रहा है। उक्त शुभारंभ में जिला उपाध्यक्ष गायत्री सिंह ,जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला ने सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देकर बधाई दी।