निशान की थाप गाजे बाजे के साथ निकली जागरूकता रैली ग्राम नारा में जागरूकता नारों से गूंज उठा समूचा गांव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निशान की थाप गाजे बाजे के साथ निकली जागरूकता रैली ग्राम नारा में जागरूकता नारों से गूंज उठा समूचा गांव

 निशान की थाप गाजे बाजे के साथ  निकली जागरूकता रैली



ग्राम नारा में जागरूकता नारों से गूंज उठा समूचा गांव 



ग्राम नारा ने जागरूकता  बाजे गाजे  रैली व विशाल रंगोली से दिया शतप्रतिशत मतदान का संदेश


आरंग

कलेक्टर जिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत नारा वासियों एवम अधिकारी कर्मचारियों ने गांव भ्रमण करते हुए पारंपरिक बाजा निशान की थाप के साथ विशाल जागरूकता रैली निकाली। वहीं विशाल रंगोली में* देश का गर्व चुनाव का पर्व* आदि से 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया । वहीं नारा वासियों द्वारा लोकतंत्र को सफल बनाने जमकर जागरूक नारे बुलंद किए गए।इस मौके पर एसडीएम शर्मा एवं सीईओ लहरें ,तहसीलदार साहू ने घर-घर संपर्क करते हुए बड़े बुजुर्गो, युवा, दिव्यांग मतदाता आदि सभी  को प्रेरित करते रहे तथा मतदाता जागरूकता रैली  में अत्यंत उत्साह देखने को मिला।





इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शर्मा ने कहा कि हम सब आगामी चुनाव को लोकतंत्र के पर्व के रूप में देखें तथा 100% मतदान कर लोकतंत्र को जिताएं एवम लोकतांत्रिक शपथ छत्तीसगढ़ी में करवाते हुए, प्रेरित करते हुए कहा हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम स्वयं भी वोट करें एवं ऐसा करने के लिए परिवार पड़ोस व अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। वहीं ग्राम के वरिष्ठ मतदाता 87वर्षीय छन्नूराम चंद्राकार 85 वर्षीय   छोटूराम चंद्राकर,रामरतन साहू 80 वर्ष को श्रीफल भेंटकर मतदान के लिए जागरूक कर सम्मानित किया। वही सीईओ लहरे ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व एक समान है और मताधिकार हमारा अधिकार और दायित्व भी है इसलिए अपने अधिकार के प्रति सजग रहे।वहीं स्वीप टीम आरंग के शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव और महेन्द्र कुमार पटेल द्वारा प्रलोभन रहित मतदान पर आधारित  नुक्कड़ नाटक व चंद्रखुरी,गुल्लू क्लस्टर की महिलाओं का लोकतंत्र गीत आकर्षण का केन्द्र रहा। विशाल पैदल रैली में तहसीलदार मंदिर हसौद  राजकुमार साहू , नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा एडीईओ क्षत्रधारी सोनकर, प्राचार्य के आर बंदे , प्रधान पाठक केसर बंदे,ग्राम सचिव गिरधर लाल साहू, कल्याण डहरिया, हरमोहन बांधे, गोपाल चंद्राकर, अनिल चंद्राकर,  सुरेंद्र बंजारे, संकुल समन्वयक धनंजय साहू, शिक्षक योगेश्वर साहू, सीमा भांडेकर, राजेश बंजारे, विनोद जायसवाल, ,अनीता वर्मा,देवाशंकर साहू, तोरण साहू,लक्ष्मण साहू, बिहान ग्रुप, रोजगार सहायक राजू बंजारे,धर्मेंद्र मानिकपुरी, पटवारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्व सहायता समूह,शिक्षा विभाग सहित 500 से अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads