आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
आध्यात्मिक संग्रहालय राजिम द्वारा विगत 15 वर्षो से, गर्मी मे लोगो के लिए निःशुल्क ठन्डे पानी की व्यवस्था, प्याऊ घर
बुधवार, 10 अप्रैल 2024
Edit
आध्यात्मिक संग्रहालय राजिम द्वारा विगत 15 वर्षो से, गर्मी मे लोगो के लिए निःशुल्क ठन्डे पानी की व्यवस्था, प्याऊ घर
समीर शर्मा /राजिम
,हिंदू नववर्ष व नवरात्रि के पावन पर्व के प्रथम दिन आध्यात्मिक संग्रहालय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू के सौजन्य से विगत 15 वर्षों के भांति दो जगहों पर ईश्वरीय सेवार्थ * प्याऊ घर* खोला गया ,
जिससे राहगीरों को स्वच्छ व ठंडा पानी व साथ ही ईश्वरीय संदेश मिले। इस अवसर पर राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी , शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री व आध्यात्मिक संग्रहालय गौरव पथ राजिम के सदस्य विवेक कुमार शर्मा, बी के सेवाभाई ,शंकर भाई ,शिवम शर्मा ,श्री मति सुजाता शर्मा, वनिता मैडम,यशोदा यादव आदि उपस्थित थे।
Previous article
Next article