विशाल जागरूकता बाइक रैली के साथ कलेक्टर पहुंचे आरंग
विशाल जागरूकता बाइक रैली के साथ कलेक्टर पहुंचे आरंग
विशाल मानव श्रृंखला एवं जागरूकता बैलून उड़ान के साथ दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
कलेक्टर रायपुर ने की बाइक रैली कहा पहले मतदान फिर जलपान
आरंग
शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान में नवाचार करते हुए लगभग 500 से अधिक संख्या में बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए जिला कलेक्टर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह इंदिरा चौक आरंग पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता की अपील की एवं आरंग विकासखंड के स्वीप गतिविधियों की प्रशंसा की तथा एक-एक वोट को लोकतंत्र की जान बताते हुवे दार्शनिक अंदाज में कहा कि पहले *मतदान फिर जलपान*, इस अवसर पर ऑब्जर्वर रणविजय सर व आस्थानंद पाठक ने निष्पक्ष प्रलोभन रहित लोकतांत्रिक निर्वाचन की छत्तीसगढ़ी में शपथ करवाई वही लोकतंत्र बैलून उड़ान, 4 किलोमीटर लंबी विशाल मानव श्रृंखला, जागरूकता फ्लेक्स लहर एवं जागरूकता रैली के साथ कई आकर्षक गतिविधियां संपन्न हुई जिसमें अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी निलेश क्षीरसागर , जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, कमिश्नर नगर निगम रायपुर अबिनाश मिश्रा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी देवेंद्र पटेल एवं अपर कलेक्टर निधि साहू,अधिकारी उज्जवल पोरवार एवं सहभागिता रही आब्जर्वर ने कहा कि मतदान का संवैधानिक अधिकार हमें कड़े संघर्ष के बाद मिला है और इसका उपयोग प्रत्येक मतदाता को अवश्य करना चाहिए कार्यक्रम के क्रमिक संचालन में स्वीप जागरूकता टीम शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव व महेंद्र कुमार पटेल, सीमा भांडेकर, तहसील प्रशासन, जनपद पंचायत, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, बिहान ग्रुप स्व सहायता समूह सामाजिक संगठन आदि की उत्कृष्ट सहभागिता रही। एवं 5000 से भी अधिक लोगों के साथ सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, तहसीलदार राजकुमार साहू,नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा, सृजल साहू,पिस्दा सर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे,थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह, अधिकारी प्रीति मिश्रा मंदिर हसौद,पशु विभाग से धृतलहरे सर सहित आम मतदाताओं की भारी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय रही।