आरंग अनुभाग से चार पीढ़ी के मतदाताओं का रैंप वॉक आकर्षण का बना केंद्र
जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में समोदा से सम्मानित हुए एक ही परिवार के चार पीढ़ी के मतदाता
आरंग अनुभाग से चार पीढ़ी के मतदाताओं का रैंप वॉक आकर्षण का बना केंद्र
जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए चार पीढ़ी के मतदाता
आरंग
जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में मरीन ड्राइव रायपुर में आयोजित किया गया वहीं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार समोदा सृजल साहू के मार्गदर्शन में समोदा नगर पंचायत से एक ही परिवार के चार पीढ़ी के मतदाता क्रमशः शोभित ध्रुवंशी 88 वर्ष परदादा,उर्मिला ध्रुवंशी 84 वर्ष परदादी,इतवारी धुरी 64 वर्ष दादा, कौशल धुरी 57 वर्ष दादी,राजेंद्र धुरी41 वर्ष पापा,जागेश्वरी धुरी 35 वर्ष माता,संध्या ध्रुवंशी 18 वर्ष ने अपने हाथों में जागरूकता स्लोगन लिए हुए एवं स्वीप रैंप वॉक करते हुए न केवल जागरूकता का संदेश दिया अपितु मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने उन्हें बड़ी प्रसन्नता के साथ सम्मानित किया तथा परदादा परदादी दादा और दादी ने कहा कि आज भी वह इस उम्र में मतदान बूथ में जाकर मतदान करना पसंद करते हैं तथा ऐसा करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करते रहते हैं। इस अनुकरणीय पहल में जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे, नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे स्वीप नोडल अधिकारी मातली नंदन वर्मा एवं स्वीप जागरूकता टीम आरंग की भी सहभागिता रही ।