आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..28-04-2024*..🎋
✍🏻यदि अपने इस जीवन को अमूल्य बनाना चाहते हो, तो पहले अपने मनको समझो, क्योंकि हमारी जीवन हमारी सोच का ही रूप है। जैसी हमारी सोच होती है, वैसा ही हमारा जीवन बन जाता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻इंसान तो घर-घर में पैदा होते हैं पर इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है। जहाँ इंसानियत है, वहीं सत्य है, और वहीं प्रभु की अनुकंपा भी हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
अपना लक्ष्य हमेशा *ऊंचा* ही रखें पर उसे पाने के लिये हर वो छोटा-छोटा कदम भी उठाएं जिसे हमने अक्सर *नजरअंदाज* किया है, क्योंकि ऊंची मंजिल के लिये व्यक्तित्व भी ऊंचा चाहिये और जब *स्थूल* और *सूक्ष्म* दोनों कमियां दूर हो जायेंगी तो आप *मंजिल* पर होंगे।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐