ग्राम पलोद में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से चला जागरूकता अभियान,घूमराभाटा में टेबलेट से बनी रंगोली
ग्राम पलोद में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से चला जागरूकता अभियान,घूमराभाटा में टेबलेट से बनी रंगोली
आरंग
मंदिरहसौद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मिथिलेश चौधरी एवम् सहायक रिटर्निग ऑफिसर आरंग पुष्पेंद्र शर्मा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयलक्ष्मी अनंत के मार्गदर्शन तथा सेक्टर चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय नवल के नेतृत्व में सेक्टर मंदिर हसौद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों खुटेरी, तंदुल, कोटरा भाटा ,में स्वीप कार्यक्रम के तहत 100%मतदान हेतु जागरूकता रैली, बैनर पोस्टर के माध्यम से किया गया। जिसमें विशेष रूप से ग्राम पलौद में स्वीप स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। वहीं बाजार क्लीनिक में आर आई टी नर्सिंग कॉलेज के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बड़े ही रोचक और मनोरंजक ढंग से उपस्थित नागरिकों को शत प्रतिशत निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ कराते हुए मजबूत स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जागरूक किया तथा घूमराभाटा में स्वास्थ्य कर्मियों ने गोली टेबलेट से रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया, जिसमें विभाग के अन्य कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।