हॉट बाजार वाले दिन चला समोदा जागरूकता अभियान जिला कलेक्टर पहुंचे कार्यक्रम में - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हॉट बाजार वाले दिन चला समोदा जागरूकता अभियान जिला कलेक्टर पहुंचे कार्यक्रम में

 ढोल बाजे के साथ समोदा में निकली मतदाता जागरूकता रैली जिला कलेक्टर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहुंचे कार्यक्रम में





हॉट बाजार वाले दिन चला समोदा जागरूकता अभियान जिला कलेक्टर पहुंचे कार्यक्रम में

जिला कलेक्टर ने जलाया मतदान दीप, छोड़ें आकाशदीप, एवं कर्रवाई लोकतांत्रिक निर्वाचन की शपथ

आरंग

 जिला कलेक्टर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गौरव कुमार सिंह एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में तथा तहसीलदार आरंग सीता शुक्ला, तहसीलदार मंदिर हसौद राजकुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी शीतल चंद्रवंशी एवं नायब तहसीलदार सृजल साहू के समन्वय में नगर पंचायत समोदा में ढोल बाजे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारियों ने हॉट बाजार एवं सभी 12 वार्डों में भ्रमण करते हुए मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क किया एवं हाट बाजार तथा शादी घर वालों से भी शत प्रतिशत मतदान की अपील की। इस अवसर पर पहुंचे कलेक्टर जिला मुख्य निर्वाचन  अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह का स्वागत लोकतांत्रिक बेच से एसडीएम आरंग शर्मा ने किया तत्पश्चात कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आम मतदाताओं से बातचीत करते हुए वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, पहली बार वोट डालने जा रहे नव मतदाता एवं नारी शक्तियों का उपहार देकर सम्मान किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव 7 मई मंगलवार को 100% वोट के लिए प्रेरित किया तथा दार्शनिक अंदाज में कहा कि जब मैं इतनी दूर से आप सबको प्रेरित करने आ सकता हूं तो आपको तो केवल मतदान बूथ तक ही जाना है, इस अवसर पर उन्होंने लोकतांत्रिक निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी कर्रवाई और आगामी शुक्रवार को तेलीबांधा मरीन ड्राइव में होने वाली कार्यक्रम में तीन-चार पीढ़ी वाले मतदाताओं से मुखातिब होते हुवे उन्हें आमंत्रित भी किया। उन्होंने व्यापारी बंधुओ का भी उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मतदान के दिन जब कोई आपकी दुकान में आए और उंगली में निशान दिखाएं तो उसको भी अपने स्तर पर बधाई दें  तथा इस संदर्भ में उन्होंने अन्य व्यापारिक बंधुओ का उदाहरण भी दिया । साथ ही उन्होंने विशाल रंगोली का अवलोकन करते हुए उस पर मतदान दीप भी प्रचलित किया और जागरूकता की दिशा में आकाशदीप भी छोड़े। वही कार्यक्रम में रैली एवं मंच संचालन स्वीप टीम आरंग से शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव ने किया एवं आभार प्रदर्शन नायब तहसीलदार सृजल साहू ने किया तथा इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकार मातली  नंदन वर्मा, संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला,सुरेंद्र चंद्रसेन आदि, व्या धनेश्वरी कोसले,नगर पालिका आरंग तरला सोनी, पटवारी गण हीरेंद्र कुमार वर्मा, बद्री प्रसाद टंडन, राजकुमार साहू, राजस्व निरीक्षक लोकनाथ वर्मा, काशीनाथ ध्रुव एवं ओमकार देवांगन ,ओमकार मानिकपुरी  चुन्नीलाल साहू आदि कोटवार गण, नगर पंचायत कर्मचारी, स्व सहायता समूह  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आश्रित गांव कागदेही, कुसमुंद, हरदीडीह आदि के सहित आम मतदाताओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads