शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंड में निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से किया मतदाता जागरूकता अभियान
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंड में निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से किया मतदाता जागरूकता अभियान
पोंड -चम्पारण
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंड में लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) के तहत मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों से आमंत्रण पत्र लिखवाया गया फिर बच्चो ने आमंत्रण पत्र अपने पालकों और अपने परिवार के समस्त मतदाता सदस्यों को प्रदान किया, जिसे मतदाताओं ने स्वीकार किया और अपना मतदान देने के समर्थन में हस्ताक्षर भी किया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री घनश्याम प्रसाद चेलक, संकुल समन्वयक श्री नागेंद्र कुमार कंसारी, शिक्षक श्री अरुण कुमार गंगबेर, श्री चंद्रहास साहू, श्रीमती मोंगरा साहू ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू,प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री भागीरथी बघेल ने इस स्वीप कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए शिक्षकों और बच्चों की सराहना की।