*राहागीरो को ठंडा आम- पना पिलाया स्काउट गाइड टीम ने*
*राहागीरो को ठंडा आम- पना पिलाया स्काउट गाइड टीम ने*
आरंग
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार विकास खंड आरंग शा .कन्या उ. मा. वि . मंदिर हसौद "रानी दुर्गावती गाइड कम्पनी" द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए,राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु ठंडा आम -पना पिलाया गया। प्रभारी गाइडर अपर्णा तिवारी के नेतृत्व में ठंडा आम- पना पिलाया गया और उन्होंने कहा की स्काउट हमे विनम्र एवम सेवा भावी बनाता है।
भारत स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर के जिला अध्यक्ष जी स्वामी , जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला जी भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स जिला संघ रायपुर जिला सचिव मार्गदर्शन में यह कार्य आयोजित किया गया । तथा सराहनीय कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे के द्वारा बधाई देकर प्रशंसा की गई।