मुख्यमंत्री गोद ग्राम केड़ीआमा (रमनपुर)का 18 वा स्थापना दिवस समारोह का होगा 16 मई को आयोजन
मुख्यमंत्री गोद ग्राम केड़ीआमा (रमनपुर)का 18 वा स्थापना दिवस समारोह का होगा 16 मई को आयोजन
सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रूपसिंह साहू मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
गरियाबंद -
विकासखंड छुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेसर के आश्रित एवं मुख्यमंत्री गोद ग्राम केड़ीआमा रमनपुर का 18 वा स्थापना दिवस आज दिनांक 16.05.2024 दिन गुरुवार को समस्त ग्राम वासियों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जायेगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रूपसिंह साहू शामिल होकर ग्राम वासियों को संबोधित भी करेंगे इस कार्यक्रम में सभापति अध्यक्ष भाजपा मंडल पांडुका संदीप पांडेय, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कनेसर श्रीमती कमीन कृपाराम ध्रुव, विशेष अतिथि जनपद सदस्य छुरा श्रीमती लगती अवध साहू, पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरा अघन सिंह ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत पक्तियां गणेश राम ध्रुव, सरपंच गायडबरी दुलारी ध्रुव, सरपंच पीपलछेड़ी श्रीमती नीराबाई बिशहत ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री गोद ग्राम केड़ीआमा रमनपुर के ग्रामीणों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता रूपसिंह साहू का विशेष लगाव है श्री साहू यहाँ के ग्रामीणों के हर सुख दुख मे शामिल होते है